राजतन्त्र का अर्थ तथा परिभाषा एवं राजतन्त्र के भेद | Meaning and Definition of Monarchy and Differences of Monarchy

RP Creation

Updated on:

Meaning and Definition of Monarchy

राजतन्त्र का अर्थ (Meaning of Monarchy)

राजतन्त्र पर आधारित शासन प्रणाली के अन्तर्गत शासन की सम्पूर्ण शक्तियाँ एक ही व्यक्ति में केन्द्रित होती है। यह व्यक्ति राजा कहलाता है, जो वंशानुगत होता है। राजतन्त्र शासन-प्रणाली प्राचीनकाल से ही विभिन्न देशों में प्रचलित रही है।

Under the system of governance based on monarchy, all the powers of governance are concentrated in a single person. This person is called a king, who is hereditary. Monarchy has been prevalent in different countries since ancient times.

इस सम्बन्ध में बोसांके का कथन है, “राजतन्त्र प्राचीनतम, सबसे अधिक प्रचलित, सर्वोत्तम तथा सबसे अधिक स्वाभाविक शासन का प्रकार है।” बदलते परिवेश में राजतन्त्र को सर्वोत्तम एवं प्रचलित शासन कहना तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता है।

In this regard, Bosanke has said, “It is the oldest, most prevalent, best and most natural form of government.” In the changing environment, it does not seem logical to call the monarchy the best and prevailing government.

राजतन्त्र की परिभाषा (Definition of Monarchy)

राजतन्त्र के सम्बन्ध में विद्वानों ने अनेक परिभाषाएँ दी है, जिनमें प्रमुख निम्नलिखित है –

Scholars have given many definitions in relation to its, the main ones being the following –

(1) गैटिल के अनुसार, “ऐसा शासन, जिसमें सर्वोपरि तथा अन्तिम सत्ता एक ही व्यक्ति में निहित होती है, ‘राजतन्त्र’ कहलाता है।”

(1) According to Gatil, “a government in which the supreme and ultimate authority is vested in a single person is called ‘monarchy‘.

(2) लॉर्ड ब्राइस के अनुसार, “राजतन्त्र का तात्पर्य किसी नाम से नहीं, अपितु उस राज्य से होता है जिसमें राजा की व्यक्तिगत इच्छा स्थायी रूप से प्रभावशाली रहती है और शासन में अन्तिम रूप से निर्णायक तत्त्व का कार्य करती है।”

(2) According to Lord Bryce, It does not mean by any name, but by that state in which the personal will of the king is permanently dominant and acts as the ultimate deciding factor in governance.

राजतन्त्र के भेद (Distinctions of The Monarchy)

राजतन्त्र दो प्रकार का होता है –

There are two types of monarchies –

(1) निरंकुश राजतन्त्र (Autocratic Monarchy)

निरंकुश राजतन्त्र में राजा राज्य का स्वेच्छाचारी शासक होता है और उसकी इच्छा हो कानून होती है। प्राचीनकाल में निरकुंश राजतन्त्र का बोलबाला था।

In an autocratic monarchy, the king is the autocratic ruler of the state and his will is the law. In ancient times autocratic monarchy prevailed.

(2) संवैधानिक राजतन्त्र (Constitutional Monarchy)

संवैधानिक राजतन्त्र को वैधानिक राजतन्त्र भी कहते हैं। इसमें राजा नाममात्र का शासक होता है और उसे जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की इच्छानुसार शासन कार्य करना पड़ता है। वर्तमान में इंग्लैण्ड संवैधानिक राजतन्त्र का सर्वोत्तम उदाहरण है।

Constitutional monarchy is also called constitutional monarchy. In this, the king is the nominal ruler and he has to do the work of governance according to the representatives elected by the people. At present, England is the best example of constitutional monarchy.

निष्कर्ष (Conclusion)

राजतन्त्र, संसार की सबसे पुरानी एवं स्वाभाविक शासन प्रणाली है। इस प्रणाली के अनुसार राजा का बेटा अथवा राज घराने का कोई व्यक्ति ही हमेशा राज गद्दी पर बैठ सकता था चाहे वह अयोग्य क्यों न हो। राजतंत्र के सन्दर्भ में भारत की स्थिति भिन्न है।

Monarchy is the oldest and most natural form of government in the world. According to this system, only the son of the king or any person of the royal family could always sit on the throne, even if he was unfit. India’s position is different with respect to monarchy.

600BC से 400BC तक राजतंत्र के मामले में ब्राह्मणों का कहना था कि राजा कोई सामान्य मनुष्य न होकर देवता के समान है।

In the case of monarchy from 600BC to 400BC, the brahmins said that the king is not a normal human but is like a deity.

वे उनके सलाहकार थे और उनके बिना राजा न तो शासन कर सकता था, न ही यज्ञ-अनुष्ठान। राजा समाज और धर्म का रक्षक था। तथा गणराज्यों में यह समझा जाता था कि मुखिया को जनसाधारण से चुना जा सकता है। ब्रिटेन में आज भी राजतंत्र है।

He was their advisor and without them the king could neither rule nor perform sacrifices. The king was the protector of society and religion. And in the republics it was understood that the chief could be elected by the people. Britain still has a monarchy.

एक राजशाही सरकार का एक रूप है जिसमें एक व्यक्ति, सम्राट, जीवन के लिए या पद छोड़ने तक राज्य का मुखिया होता है।

A monarchy is a form of government in which one person, the monarch, is the head of state for life or until he leaves office.

राजशाही की राजनीतिक वैधता और अधिकार प्रतिबंधित और बड़े पैमाने पर प्रतीकात्मक (संवैधानिक राजशाही) से पूरी तरह से निरंकुश (पूर्ण राजशाही) तक भिन्न हो सकते हैं, और कार्यकारी, विधायी और न्यायिक के डोमेन में विस्तार कर सकते हैं।

The political legitimacy and authority of a monarchy can vary from restricted and largely symbolic (constitutional monarchy) to completely autocratic (absolute monarchy), and can extend into the domains of executive, legislative and judicial.

सम्राट, राजा, रानी, ​​राजा, खान, ज़ार, सुल्तान, शाह, छत्रपति, या फिरौन जैसे विभिन्न उपाधियाँ धारण कर सकते हैं।

Emperors can hold various titles such as king, queen, raja, khan, tsar, sultan, shah, chhatrapati, or pharaoh.

3 thoughts on “राजतन्त्र का अर्थ तथा परिभाषा एवं राजतन्त्र के भेद | Meaning and Definition of Monarchy and Differences of Monarchy”

Leave a Comment